भोरे थाना क्षेत्र के बसदेवा दक्षिण टोला के पास रविवार की देर शाम करीब 7 बजे बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर CSP संचालक से रूपये से भरा बैग छीन लिया। जिसमें 80 हजार रूपये रखा था। जब संचालक ने विरोध किया तो पिस्टल के बट से उस पर हमला कर दिया गया। जिसमें वे जख्मी हो गए। घटना के बाद अपराधी बैग लेकर वहां से फरार हो गए। इस क्रम में मोबाइल वहां छूट गया।