चौसा प्रखंड क्षेत्र में बीते कुछ दिनों पहले भीषण बाढ़ का पानी पूरी तरह से सूख गया था, लेकिन अब पानी फिर से अचानक बढ़ गया है। निचले इलाकों के लोगों की परेशानियां फिर से शुरू हो गई है। अंचल अधिकारी ने शुक्रवार को निरीक्षण करते हुए बताया कि हम लोग बाढ से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। नांव का परिचालन जारी है। आवश्यकता पड़ने पर अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी।