मनेर थाना क्षेत्र के खासपुर गांव के पास कर्मा पूजा को लेकर झूरमूर लाने व गढ्ढे में नहाने के दौरान डूबने से दो किशोर की मौत हो गई। मौत की घटना के बाद परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया है। मृतक किशोर की पहचान कुंदन कुमार और धीरज कुमार के रूप में की जा रही है। घटना बुधवार की शाम 6:05 के करीब की बताई गई है। मौके पर लोगों की भीड़ जुटी रही।