लगातार हो रही बारिश से पश्चिम सिंहभूम जिला समेत पूरे कोल्हान क्षेत्र में जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। विगत 21 और 22 अगस्त की मध्य रात्रि से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर हैं। शुक्रवार की सुबह से ही शहर में भी लगातार बारिश हो रही है, जिससे पूरा बाजार वीरान पड़ा है।