बेलसर पुलिस ने पटेढा जयराम गांव से दो अभियुक्त को गिरफ्तारी कर भेजा जेल बेलसर पुलिस ने बुधवार की सुबह 11 बजे पटेढा जयराम गांव से वारंट जीआर 6871/09 के अभियुक्त को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान श्रीकांत साह और अजय कुमार के रूप में किया गया है ।