वोटर अधिकार यात्रा के दौरान रविवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व तेजस्वी यादव का काफिला जैसे हीं खुश्कीबाग से पूर्णिया के लिये प्रस्थान किया।उसी दौरान दोनों नेता बाइक चला कर आगे की ओर रवाना हो गये।उसी दौरान लाइन बाजार के करीब एक युवक राहुल गांघी को किस कर लिया।जिसे सुरक्षा कर्मी ने पकड़ कर थप्पड़ जड़ दिया।जिसके बाद काफिला आगे की ओर बढ़ गयी।