*बहेरी गांव में बड़ा हादसा16 वर्षीय छात्र की कुएं में डूबने से मौत,जिप अध्यक्ष ने हरसंभव सहायता का दिया आश्वासन* हंटरगंज (चतरा): चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के बहेरी गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। अशोक लाल के 16 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार की कुएं में डूबने से मौत हो गई। साहिल पांच अन्य लड़कों के साथ कुएं में नहाने गया