रविवार शाम 5 बजे से हुरहुरी में चहहलुम मेला बड़े ही अकीदत के साथ आयोजित किया गया। मेले में आसपास के कई गांवों के अखाड़ा धारी शामिल हुए मेले में हजारों स्थानीय लोग शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर किया गया वंही मेले में अखाड़ा धारियों के द्वारा अश्त्र शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया बेहतर खेल प्रदर्शन करने वाले टीमों को अतिथियों के द्वारा नगद...