बदायूं के थाना इस्लामनगर क्षेत्र के नसरंला गांव के रहने वाले 75 वर्षीय किशन लाल पुत्र उमराय व 70 बर्षीय राम दुलारी पत्नी किशन लाल दीवार के सहारे बैठे हुए थे। कि तेज बारिश के चलते पति पत्नी के ऊपर दीवार गिर गई। जिसके मलबे के नीचे किशन लाल और रामदुलारी दब गए। चंदौसी के निजी अस्पताल में बुर्जुग रामदुलारी की मौत हो गई।