शुक्रवार को 2 बजे सोनौली बस डिपो के मुख्य गेट पर पुलिस ने एक नेपाली युवक का शव बरामद किया है। डिपो के गार्ड ने इसकी सूचना डिपो इंचार्ज को दी। युवक किसी बस से सोनौली पहुचा था ।चौकी प्रभारी सोनौली वृजभान यादव ने बताया कि शव की शिनाख्त अभी नही हो पाई है। शव को कब्जे में लेकर नेपाल पुलिस को सूचना दी गयी है।आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है।