कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चमड़ा ठाकुरपुर में एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है।के रमेश चंद्र की 24 वर्षीय पुत्री संध्या 3 सितंबर को गांव में गणेश प्रतिमा देखने निकली थी। संध्या गणेश प्रतिमा देखने के बाद कस्बा ,कोंच की तरफ चली गई। वह देर रात तक घर नहीं लौटी। युवती के पास मोबाइल फोन है, जो लगातार बंद जा रहा है। परिजनों ने संध्या की काफी खोजबीन क