बिहारीगंज के चंडीका स्थान मंदिर में नवरात्रि पर अनोखी आस्था का नज़ारा देखने को मिला। जोगीराज वार्ड 9 की वीणा देवी ने दूसरी बार अपने पेट पर कलश स्थापना कर कठोर तपस्या शुरू की है। सोमवार से उन्होंने पानी तक नहीं पिया है इस तपस्या में उनके पति जयप्रकाश मेहता भी भरपूर सहयोग दे रहे हैं। उनकी भक्ति को देखने के लिए दूर-दराज़ से श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं।