शाहजहांपुर जिले के नगर पंचायत कलान के वार्ड-12 रामलीला मैदान निवासी विनाेद कश्यप अपने परिवार के साथ रविवार रात घर में सोए हुए थे।बताया जा रहा है कि रात दो बजे चोर दीवार के माध्यम से घर में घुस गए।चोरों ने अंदर कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़ दिया।नकदी व जेवर निकाल लिया।मेन गेट का दरवाजा खोल कर चले गए।