विगत कई दिनों से खाद की किल्लत से नागौद व उंचेहरा क्षेत्र के। किसान परेशान थे।लेकिन बीच मे किसानों को यूरिया खाद के साथ डीएपी खाद उपलब्द्ध कराई गई थी।DAP खाद वर्तमान में किसानों को मिल रही है।लेकिन विगत 2 दिनों से यूरिया खाद नही मिलने से किसान लगातार हो रहे परेशान।