आज सुबह शुक्रवार करीब 08:05 बजे पाहसोर चौक, बादली-झज्जर रोड पर जीडी गोयंका एचएल सिटी सेक्टर-37 बहादुरगढ़ की स्कूल बस (नं. HR 63 D 3291) और टाटा नेक्सॉन कार (नं. HR 26 EZ 3027) की टक्कर हो गई।टक्कर लगने के बाद स्कूल बस सड़क के किनारे पलट गई। बस में दो छात्र (कक्षा 9वीं और 10वीं) सवार थे। गनीमत रही कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई।