कृषि विभाग में कार्यरत दो कर्मचारी सड़क हादसे में घायल हो गए हैं, दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। सहायक अभियंता मुकेश और सहायक कृषि अधिकारी पूजा पांडे दोनों सात रतबे से बागेश्वर को आ रहे थे। चामी से समीप सामने से आ रहे वाहन से उनकी बाइक को टक्कर लग गई, टक्कर में दोनों घायल हो गए पूजा को हल्की चोट होने पर घर भेज दिया, जबकि मुकेश को भर्ती किया है।