इंदौर के एमजी रोड़ पर होल्कर कालीन बिल्डिंग के टावर में शुक्रवार शाम अचानक आग लग गई। आग लगने के चलते यहां काफी लपटे निकलने लगी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आधे घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पा लिया। टीआई यादव के अनुसार, आग लगने के समय बिल्डिंग में करीब 7 से 8 लोग मौजूद थे।