ज़िला थापासारिंग के भागेश नेगी ने अपने कई प्रकार की बीमारियों वाले सेब को तीन वर्ष की कड़ी मेहनत के बाद बिना रासायनिक दवाओं के छिड़काव के ही ठीक किया है।उन्होंने सेब बगीचे में गाय के गोबर और मूत्र के प्रयोग से सेब बगीचे की बीमारियों को ठीक कर हिप्र में मिसाल पैश करते हुए बागवानो को बेहतरीन बागवानी का संदेश दिया है।वीडियो शनिवार सुबह 10 बजे भागेश नेगी ने दी है।