रायगढ़ के ग्रामीणों का पक्की सड़क का सपना हकीकत में बदला! प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हमीरपुर से चक्रधरपुर तक 12.75 किमी की चमकदार सड़क ने जिंदगी को नई रफ्तार दी। 839.29 लाख की लागत से बनी इस सड़क ने स्कूल, अस्पताल और बाजार को पास ला दिया। ग्रामीण बोदराम यादव ने खुशी जताते हुए कहा, “अब न कीचड़ का डर, न गाड़ी फंसने की टेंशन; बच्चों की पढ़ाई और व्यापा