लखनऊ के भगत पुरवा में जन्माष्टमी के दौरान सनी यादव के परिवार पर हमला हुआ। उनके घर के बाहर खड़ी बाइक को लाल जी पुत्र बाबा दीन ने ट्रैक्टर से गिराया। इसके बाद लाल जी, उनके बेटे दीपक, मोहित, रोहित, सूरज, पत्नी और बेटी ज्योति समेत अन्य ने लोहे की रॉड और लाठी से सनी यादव के परिवार पर हमला किया।