शनिवार को प्रखंड सभागार देव में पंचायत समिति की सामान्य बैठक प्रखंड प्रमुख क्रांति देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पूर्व में ही सभी सदस्यों और पदाधिकारी को सूचित किया गया था। बैठक में निर्धारित समय पर भाग लेने की बात कही गई थी। परंतु प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी इस बैठक से गायब थे।