मऊगंज जिले का मुख्य मऊगंज पुलिस थाना आज देखते ही देखते आग की लपटों के बीच घिर गया।आग इतनी भीषण थी कि थाने के भीतर मौजूद लगभग एक दर्जन से अधिक जप्त सुदा वाहन जलकर खाक हो गए और सबसे बड़ी बात की इस आग की चपेट में मऊगंज नगर परिषद की पुरानी दमकल भी आ गई जो पूरी तरह से चलकर राख हो चुकी है।बता दे की 15 मई दिन गुरुवार सुबह 11:00 के लगभग आग लगी है