सुनहानी से भगेड़ वाया पनोल सड़क पर सोमवार सुबह भारी भूस्खलन होने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया। भूस्खलन के चलते दो मंजिला बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर आ गिरे, जिससे सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह से ही इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र मलबा हटाने की मांग की है, ताकि आवागमन बहाल हो सके।