22 अगस्त, जिले के हसौद नगर में चोरी की बढ़ती वारदातों ने आम नागरिकों की नींद उड़ा दी है। बीते दिनों अज्ञात चोरों ने प्रेमलता भार्गव के घर में सेंध लगाकर 20 हजार रुपये नगद चोरी कर लिया था। हैरानी की बात यह है कि घटना के महज एक सप्ताह बाद चोरों ने उसी घर को फिर से निशाना बनाकर ताले तोड़ दिए। इस लगातार दोहराई गई घटना से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है।