1 सितंबर सोमवार को समाजसेवी मुन्ना महाराज के नेतृत्व में बनी नशा मुक्ति सेना नशा का व्यापार करने वालों पर पहली नजर रखी हुई है. जागरूकता का नतीजा यह रहा की बेनगंगा घाट खैरी कला गांव के पास पल के नीचे गांजा पैक करते हुए चार गांजा तस्करों को पकड़ा गया, लगभग 1 किलो गांजा अलग-अलग पैकिंग में था जिसे आरोपी चार युवक बेचने के लिए पैकिंग कर रहे थे