बकेवर कस्बे के भरथना रोड स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में बुधवार देर शाम 4 बजे गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा मंदिर से शुरू होकर नगर भ्रमण के उपरांत पुनः मंदिर पर समाप्त हुई। कलश यात्रा में महिलाओं, बच्चों और श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। यात्रा के बाद विधिपूर्वक भगवान गणेश जी की मूर्ति की स्थापना।