पताही थाना क्षेत्र के परसौनी शेखपुरवा पथ में बाइक सवार द्वारा ठोकर से घायल रूपनी उपाध्याय टोला निवासी 64 वर्षीय महेंद्र पासवान का इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतक के पुत्र गणेश पासवान ने शनिवार को शाम 4 बजे बताया कि उनके पिता शुक्रवार को शेखपुरवा बाजार से घर लौट रहे थे ।जिस दौरान परसौनी के पास पताही के तरफ से तेज रफ्तार बाइक ने ठोकर मार दिया ।