बैतूल शनिवार को दोपहर तकरीबन ढाई से तीन बजे के दवरान जिला मुख्यालय के कलेक्टर कार्यालय मार्ग पर हड़ताल के पांचवे दिन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने थाली और ताली बजाकर सरकार को जगाने का किया प्रयास संविदा कर्मचारियों का कहना है कि वर्ष 2018 ओर वर्ष 2023 में संविदा नीति बनाई गई थी सामान्य प्रशासन विभाग ने ये नीति NHM को भेजी भी थी लेकिन इस नीति की कुछ बाते कर