समहरणालय परिसर सभागार मे सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत पूरे राज्य के पेंशनधारियों को बड़ी सौगात दी गई। मुख्यमंत्री ने डीबीटी (DBT) के माध्यम से 1 करोड़ 13 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में कुल 12,639.45 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की। इसी क्रम में पश्चिम चम्पारण जिले के 4,17,560 पेंशनधारियों को 46.46 करोड़ रुपये का सीधा लाभ मिला।