फरार अभियुक्त के घर पर न्यायालय का इस्तेहार चिपकाया गया। बरकट्ठा। पुलिस ने फरार अभियुक्त सवन प्रसाद उर्फ संदीप प्रसाद पिता रामचंद्र मंडल, ग्राम अलगडीहा, थाना बगोदर, जिला गिरिडीह के घर पर न्यायालय से निर्गत इस्तेहार चिपकाया गया। इस सबंध में बरकट्ठा पुलिस ने कहा कि थाना कांड संख्या 214/2019 के फरार अभियुक्त सवन प्रसाद उर्फ संदीप प्रसाद लंबे समय से फरार चल रहा