थाना बनियाठेर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सराय सिकंदर की रहने वाली मृतका महिला ब्रह्मा देवी की मौत हो गई हालांकि मयके पक्ष के लोगों ने हत्या करने का आरोप लगाया है आपको बता दें कि शुक्रवार दोपहर 12:00 के करीब शिकायतकर्ता उदयभान ने जानकारी में बताया कि उसकी बहन बिरर्मा देवी की शादी गांव रुस्तमगढ़ उघिया से सराय सिकंदर में हुई थी जिसका पति शराब का आदी है