बीगोद कस्बे में बीती रात दिगम्बर जैन मन्दिर को चोरों ने निशाना बनाया और करीब डेढ़ किलो चाँदी के आभूषण ले उड़े। मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़ कर वारदात को अंजाम दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रद्धालु आज गुरुवार सुबह करीब 8 बजे मंदिर दर्शन करने पहुंचे तो गेट के ताले टूटे देख उनके होश उड़ गए। चोरी की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई।