मैरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार की दोपहर 2 बजे अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है।खांसी-बुखार वाले वृद्ध मरीज कबीरपुर गांव निवासी दीनानाथ ठाकुर को कर्मी ने कुत्ते के काटने का सुई लगा दिया है।इसकी जानकारी उस समय हुई जब वृद्ध मरीज का रिश्तेदार अस्पताल की पर्ची को देखा।उसपर साफ तौर पर कुते का सुई लिखा गया है।इसकी भनक जब स्वास्थ्य कर्मियों को लगी