पहलू का पूरा में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण रुका हुआ है सरकार द्वारा भेजा गया पैसा गलत खाता नंबर की वजह से ग्रामीण बैंक बारा में चला गया। यह आंगनवाड़ी केन्द्र प्रस्ताव का 2017 में सुपरवाइजर गीता के नेतृत्व में पास हुआ था। आज सोमवार दोपहर समय लगभग 3:30 बजे के आसपास ग्रामीणों ने जल्द से जल्द आंगनवाड़ी बनवाने की अपील की है।