भरतपुर के अजीतपुर गांव निवासी गोपाल सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घायल गोपाल के परिजनों ने बताया कि गोपाल रोजाना की तरह फतेहपुर सीकरी से सब्जियां लेने गया था। जहां से वापस लौटते समय मड़ई के पास उनकी बाइक के आगे अचानक एक गाय आ गई। जिसमें गोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया।