बुधवार को मेंटेनेंस कार्य के चलते नैनीताल समेत भवाली, भीमताल, मुक्तेश्वर में भी बिजली गुल रहेगी। ऊर्जा निगम के एसडीओ प्रियंक पांडे ने मंगलवार पांच बजे यह जानकारी दी। उन्होंने बताया की भीमताल के मेहरागांव के पिटकू वार्ड में 132 किलोवॉट के ट्रांसफार्मर का वार्षिक मेटेनेंस का कार्य किया जाना है। जिसके चलते सुबह 11 बजे से तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।