विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक मूसलाधार बारिश के बीच फिर धंस गया है। अब पट्टामोड़ के पास ट्रैक के आसपास काफी दरारें आ गई है। अब फिर वर्ष-2023 की तरह ट्रैक को नुकसान होना शुरू हो गया है। पट्टामोड़ में कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच बनने के बाद से ट्रैक पर लगातार संकट के बादल मंडरा रहे हैं।