हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के पूर्वांचल सर्विस रोड पर सराय बन पुकार गांव के विनोद दीक्षित बीती शनिवार की रात करीब 9 बजे ड्यूटी से साइकिल पर घर लौट रहे थे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सराय चौबे स्थित अंडरपास के पास विनोद रिश्तेदार से फोन पर बात कर रहे थे। इसी दौरान हैदरगढ़ की तरफ से आए दो बाइक सवार युवकों ने उनके हाथ से वन प्लस मोबाइल छीन लिया।