गरोठ क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिपलिया जत्ती के अंतर्गत आने वाले गांव जस्साखेड़ी के ग्रामीणों को आखिरकार वर्षों पुरानी समस्या से निजात मिल गई है। गांव के मुख्य रास्ते पर आपसी विवाद के चलते लंबे समय से कोई सुधार कार्य नहीं हो पा रहा था। इस कारण बरसात के दिनों में स्थिति और बिगड़ जाती थी, रास्ते में कीचड़ भर जाने से पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता था।