पातेपुर के डभैच्छ पंचायत के स्वच्छता कर्मियों को तीन साल से मानदेय नहीं मिलने के कारण गुरुवार की शाम 4 बजे से हड़ताल पर चले गए। इस दौरान स्वच्छता कर्मियों ने विभाग एवं स्थानीय मुखिया से वाकया मानदेय भुगतान कराने की मांग की है। स्वच्छता कर्मियों ने बताया कि पिछले तीन साल से वे लोग लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत काम कर रहे है। एक बार भी मानदेय नहीं दिया गया ।