मिलादुन्नबी के मौके पर ऐतिहासिक कस्बा कड़ा में जुलूस ए मोहम्मदी बरामद किया जाता है।यहां जुलूस सुबह शुक्रवार को बरामद किया गया है क्योंकि दोपहर में जुमा का दिन होने के वजह से जुम्मा नमाज़ का ध्यान रखते हुए समय से पहले जुलूस का समापन किया गया है। इसमें स्थानीय लोग शामिल हुए हैं पैगंबर साहब की शान में कसीदा और नात पढ़ी गई है।