सिहावा थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि ग्राम भुरसी डोंगरी में आज शनिवार को गांव के तालाब में गणेश विसर्जन किया जा रहा था। विसर्जन के बाद तालाब में एक नारियल को फेंका गया। जिसे लाने महेश यादव गहरे पानी में चला गया। वही डूबने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाल कर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।