यह घटना बहुत ही शर्मनाक है। ऐसे ऐसे लोगों को कानून का कोई डर नहीं है , कि हम सही कर रहे हैं या गलत। और उनकी बातें कोई नहीं करता है समाज में। जब कोई नेचर घूमने जाता है तो उन्हें क्यों परेशान किया जाता है उन्हें घूमने दिया जाए, ना की परेशान किया जाए। जब कुदरत ने वैसा जगह बनाया है तभी तो कोई घूमने जाता है, नहीं बनाता तो क्यों जाता। हमें हुसैनाबाद के पुलिस से निवेदन है कि, ऐसे ऐसे जगह पर जाकर पेट्रोलिंग किया करें। ताकि वैसे कपल्स को फैमिली को कोई परेशानी ना झेलना पड़े।