बिक्रमगंज में सेंट्रल बैंक के पास एक महिला के साथ ठगी की घटना सामने आई है। मोहनी की रहने वाली बेबी कुमारी गुरुवार को 2 बजे बैंक में काम से आई थी। इस दौरान दो ठग उनके पास आए। ठगों ने महिला को बताया कि वह अपने जेवर खोलकर रख ले, नहीं तो कोई अपराधी चोरी कर सकता है। महिला ने उनकी बात मान ली और अपने जेवर एक छोटे पर्स में रख लिए। इसी बीच ठग चालाकी से पर्स ले उड़े।