गांव डाटा में ग्रामीणों की रोघी खाप के चबूतरे पर हुई पंचायत। इसमें ग्रामीणों ने फैसला लिया कि भाजपा व जेजेपी नेताओं को गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा। पंचायत में पूर्व सरपंच महावीर सिंह, अमन डाटा, रामकुमार ने कहा कि भाजपा व जेजेपी का पूर्ण विरोध किया गया है। सरकार द्वारा भी किसानों को दिल्ली जाने से रोका गया था। इसी प्रकार ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जाएगा।