कोरबा के आरएसएस नगर निवासी समाजसेवी नूतन राजवाड़े के साथ हुई हिंसा के आरोपीयों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकती है जिससे क्षेत्र के लोग स्थानीय पुलिस की कार्यशैली को लेकर काफी आक्रोशित हैं. लोगों का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर आरोपीयों को गिरफ्तार नहीं कर रही. इस संबंध में उन्होंने शुक्रवार की दोपहर 12 बजे एसपी को ज्ञापन भी सौंपा हैं.