हरदोई के सदर तहसील के बावन क्षेत्र में बाढ़ के पानी ने कहर बरपाया है। जिसका संज्ञान में लेते हुए प्रदेश सरकार में आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि मेरी विधानसभा सभा क्षेत्र के करीब 22 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए है। उन्होंने सदर एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि बाढ़ के पानी से खराब हुई किसानों की फसलों का सर्वे करा कर जल्द मुआवजा दिया जायेगा।