जिले में बीते दो दिनों हुई लगातार बारिश के चलते तवा डैम के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी जिसके चलते तवा प्रबंधन द्वारा तवा डैम के लेवल को मेंटेन करने डैम के पांच गेटों को 5 फीट हाइट तक खोलकर उनसे पानी छोड़ा जा रहा था जिससे नर्मदा नदी के जलस्तर भी बढ़ रहा था तवा प्रबंधन द्वारा देर रात तवा डैम के सभी गेटो को बंद कर दिया। जिससे नर्मदा के जलस्तर मे कम हुआ।