चिड़ावा उपखंड और नगरपालिका प्रशासन की पहल पर शनिवार से चिड़ावा में क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। शहर चलो अभियान 2025 के तहत आयोजित चिड़ावा प्रीमियर लीग 2025 सीजन-1 में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता का पोस्टर शुक्रवार शाम एसडीएम डॉ. नरेश सोनी और डीएसपी विकास धींधवाल के नेतृत्व में विमोचित हुआ।