माई भारत पोर्टल के माध्यम से युवाओं की आपदा मित्र टीम ने जिला मंडी के कुडानी गाँव में 30 आपदा प्रभावित परिवारों को टेम्पो ट्रैक्स आपदा राहत सेवा प्रदान की। जिला युवा अधिकारी भारती मोंगरा ने रविवार दोपहर 3 बजे बताया कि एक दिवसीय अभियान के दौरान प्रभावित परिवारों को आवश्यक खाद्य और जीवनोपयोगी वस्तुओं का राशन वितरण भी सेवा के रूप में दिया गया ।